‘साइकल’ की लड़ाई में भले ही सीएम अखिलेश यादव जीते हो, लेकिन यूपी में सपा का चुनाव प्रचार मुलायम की अगुवाई में ही होगा। समाजवादी पार्टी की ओर से राजधानी में लगाया गया एक नया पोस्टर में मुलायम की एक बड़ी तस्वीर के साथ कहा गया है कि ‘साइकल’ उन्हीं के नाम से चलेगी। इलेक्शन कमीशन द्वारा ‘साइकिल’ सिंबल अखिलेश यादव को मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनकी लड़ाई पिता से कभी थी ही नहीं और उनका संबंध कभी मुलायम से नहीं टूट सकता।
पोस्टर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम की तरफ हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, ‘आप की साइकल सदा चलेगी आपके नाम से। फिर प्रदेश के दिल जीतेंगे हम मिलकर अपने काम से।’ वहीं इस पोस्टर में मुलायम की तस्वीर अखिलेश की तस्वीर से काफी बड़ी है।