जिओ यूजर्स के लिए खुशखबरी: 31 मार्च के बाद भी मिलेगा यह ऑफर

0
रिलायंस जियो
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: रिलायंस जिओ के यूजर्स 31 मार्च के बाद भी लगभग फ्री में ही इसकी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं, जिन्होंने छह माह तक मुफ्त में इसकी सेवाओं का लाभ उठाया। हालांकि, मुफ्त वॉयस कॉल्स के साथ ही 4जी डाटा का लाभ लेने के लिए उन्हें बहुत ही मामूली शुल्क देना होगा और तीन माह तक इसका फायदा ले पाएंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जिओ से जुड़े लोगों ने बताया है कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली यह कंपनी एक नया टैरिफ प्लान ला सकती है, जो 30 जून तक वैध होगा। मुफ्त में 4जी डाटा और वॉयस कॉल्स ऑफर के बाद कंपनी नया ऑफर लाएगी जिसमें डाटा के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि वॉयस कॉल्स पूरी तरह मुफ्त होगा। हालांकि इस बारे में जब रिलायंस जिओ के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

इसे भी पढ़िए :  एमेजॉन पर आज से बड़ी सेल

बीते साल 5 सितंबर को रिलायंस जिओ की सर्विस लॉन्च की गई और उसके चार माह बाद यानी अब तक 7.2 करोड़ यूजर्स इससे जुड़े हैं, जो इसके मुफ्त वॉयस और 4जी डाटा ऑफर का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च 2017 के आखिरी तक जिओ 10 करोड़ यूजर्स को अपने साथ जोड़ने में कामयाब होगा। वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि कंपनी जैसे ही अपनी सर्विस का पैसा लेना शुरु करेगी, तब यूजर्स की संख्या कुछ कम जरुर होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी 31 मार्च 2017 के बाद भी अपने फ्री सेवाओं को जारी रख सकती है। हालांकि, कंपनी ने अपने प्री-पेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों का खुलासा पहले ही कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  अगर यूपी में सरकार ने माफ किया किसानों का कर्ज... तो बैंकों को लगेगा 27,420 करोड़ का चूना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse