तमिलनाडु: कल होगा जल्लीकट्टू का आयोजन, CM पनीरसेल्वम करेंगे उद्घाटन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। तमिलनाडु में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए करीब तीन साल के प्रतिबंध के बाद अब जल्लीकट्टू (सांड को काबू करना) खेल की वापसी तय हो गई है। राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव ने शनिवार(21 जनवरी) को जल्लीकट्टू अध्यादेश को मंजूरी दे दी। अब यह खेल रविवार(22 जनवरी) को तमिलनाडु के अलंगानाल्लुर में होगा। मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम इसका उद्घाटन करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु: जयललिता का निधन, पनीरसेल्वम होंगे अगले मुख्यमंत्री

केंद्र सरकार ने तेज कदम उठाते हुए शुक्रवार(20 जनवरी) रात अध्यादेश को मंजूरी देकर इसे लागू करने का रास्ता साफ कर दिया था। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि तमिल लोगों की संस्कृति बचाने की पूरी कोशिश होगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम लोगों को तमिलनाडु की संपन्न संस्क्रति पर गर्व है।

इसे भी पढ़िए :  हंगामे के बाद तमिलनाडु विधानसभा से विपक्षी पार्टी डीएमके के सभी विधायक निलंबित

मोदी ने इस खेल का समर्थन करते हुए कहा कि तमिल लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी। केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए हर कदम उठाने को तैयार है। जल्लीकट्टू के समर्थन में राज्यभर में चौतरफा प्रदर्शन का ही असर है कि इस खेल पर से बैन हटाने के लिए अध्यादेश का रास्ता चुनना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  ‘ RSS मंदिरों में हथियार जमा कर रहा है ’