नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 10वी और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है। परीक्षाएं एक साथ 16 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा एक अप्रैल तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 21 अप्रैल को पूरी हो जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं यूपी बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने बुधवार(25 जनवरी) को बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 16 मार्च से एक अप्रैल तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक कराई जाएंगी।
इस साल परीक्षाओं में कुल 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। हाईस्कूल की परीक्षा में 34 लाख 4 हजार 715 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 56 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ये परीक्षाएं दो पालियों सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेंगीं।