‘नोटबंदी से सरकार को सिर्फ 72,800 करोड़ रुपये का होगा लाभ’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पिछले साल 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले से लाखों करोड़ रुपये के राजकोषीय तथा टैक्स लाभ के दावों के बीच एक घरेलू ब्रोकरेज कंपनी ने बुधवार(25 जनवरी) को कहा कि सरकार को इस कदम से सिर्फ 72,800 करोड़ रुपये का ही ‘लाभ’ होने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  अमर्त्य सेन बोले, केवल एक अधिनायकवादी सरकार ही चुपचाप लोगों को नोटबंदी जैसे संकट को झेलने के लिए छोड़ सकती है

रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें 32,800 करोड़ रुपये टैक्स और जुर्माने से लाभ होगा। वहीं 40,000 करोड़ रुपये भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) द्वारा सरप्लस के ट्रांसफर से मिलेंगे। नोटबंदी का समर्थन करने वाले अर्थशास्त्रियों ने दावा किया था कि चलन से बाहर किए गए 15.55 लाख करोड़ रुपये में से कम से कम 20 प्रतिशत प्रणाली में वापस नहीं लौटेंगे।

इसे भी पढ़िए :  Idea-Vodafone के विलय से 25,000 लोगों की नौकरी खतरे में!

हालांकि, केंद्रीय बैंक ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 8 नवंबर को 15.55 लाख करोड़ रुपये के 500 और 1,000 के नोट बंद किए गए। आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में रिजर्व बैंक ने कहा है कि बंद किए गए नोट 20.51 लाख करोड़ रुपये के हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: बैंक मैनेजर की काटी उंगली

इसका मतलब है कि रद्द की गई मुद्रा का 3.5 प्रतिशत प्रणाली में वापस नहीं लौटेगा या कालाधन होगा। घरेलू ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह शुरुआती अनुमानों की तुलना में काफी कम, 40,000 करोड़ रुपये ही होगा।