राम मंदिर वाले बयान से पलटे BJP नेता केशव प्रसाद मौर्य, चुनाव आयोग कर सकता है कार्रवाई  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर के निर्माण वाले मुद्दे पर दिए गए अपने बयान से बुधवार(25 जनवरी) को पलट गए हैं। मौर्य ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था, उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  केशव प्रसाद मौर्य बोले- सत्ता में आए तो अयोध्या में बनाएंगे राम मंदिर

ऊधर सूत्रों के मुताबिक, इस मुद्दे पर चुनाव आयोग बीजेपी नेता को नोटिस दे सकता है। केंद्रीय उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का साफ निर्देश है कि धर्म के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आयोग बयान का परीक्षण कर कार्रवाई करेगा।

इसे भी पढ़िए :  कैलाश विजयवर्गीय बोलें- नवजोत सिंह सिद्धू जैसों के आने-जाने से BJP को कोई फर्क नहीं पड़ेगा

गौरतबल है कि केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार(24 जनवरी) को कथित तौर पर अपने एक बयान में कहा कि था कि अगर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

इसे भी पढ़िए :  जानें 15 जून तक यूपी के कितनी सड़कें हुईं गड्ढा मुक्त