पंजाब चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बनाने वाली आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। पार्टी ने काफी लोकलुभावन मैनिफेस्टो जारी किया है। पार्टी द्वारा दिल्ली में किए गए कामों की छाप इस घोषणापत्र पर साफ नजर आ रही है। दिल्ली की तर्ज पर बिजली बिल में रियायत देने का वादा ‘आप’ ने पंजाब की जनता से किया है। केजरीवाल द्वारा प्रचार के दौरान कही गई बात को घोषणापत्र में जगह देते हुए किसी दलित नेता को डेप्युटी सीएम की कुर्सी देने का बड़ा दांव भी पार्टी ने खेला है। खास बात यह भी है कि पार्टी ने एक महीने के अंदर पंजाब को नशामुक्त बनाने का वादा किया है
आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में ये प्रमुख वादे किए हैं:
– 400 यूनिट तक का बिजली बिल आधा माफ
– गांव-शहर में हेल्थ क्लीनिक, फ्री होंगे टेस्ट
– बेघर लोगों को घर दिया जाएगा
– डेप्युटी सीएम का पद दलित नेता को
– एक महीने में प्रदेश को करेंगे नशामुक्त
– 8वीं तक के बच्चों को फ्री लैपटॉप
– सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे
– शिक्षकों के 30 हजार खाली पदों पर भर्ती
अगले पेज पर AAP के घोषणापत्र में ये वादे भी शामिल हैं