‘आरोप न मढ़े बीजेपी, अभी सीएम का गला बैठा है घर भी बैठ सकते हैं’- शिवसेना

0
शिवसेना
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शिवसेना ने एक बार फिर अपने मुखपत्र के जरिये बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। मुखपत्र में बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा गया है, अगर बीजेपी ने शिवसेना के खिलाफ जहर उगलना बंद नहीं किया, तो सीएम को घर बैठना पड़ सकता है।

 

शिवसेना के मुखपत्र में लिखा गया है कि शिवसेना के खिलाफ हफ्ताखोरी और गुंडागर्दी का आरोप लगाते समय अभी तो मुख्यमंत्री का केवल गला ही बैठा है, कल को उन्हें हमेशा के लिए घर बैठना पड़ सकता है। शिवसेना ने बीजेपी से पूछा है कि अगर शिवसेना गुंडों की पार्टी है, तो बाबरी ढांचा गिराने के काम में जो कोठारी बंधु और अनेक कारसेवक शहीद हुए, क्या वे गुंडे थे? सामना ने सवाल उठाया है कि क्या 1993 के दंगों में हिंदू मां-बहनों की इज्जत बचाने वाले शिवसैनिकों भी गुंडा कहा जाएगा?

इसे भी पढ़िए :  अम्मा की विरासत और सत्ता हस्तांतरण को लेकर शशिकला और पन्नीरसेल्वम के बीच हुआ समझौता!

 

शिवसेना ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुखपत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में गुंडों और अपराधियों को प्रवेश देने के लिए फडणवीस की पार्टी ने विशेष खिड़की खोल रखी है, जबकि महाराष्ट्र में इन्होंने ऐसे लोगों को शामिल करने के लिए पूरा दरवाजा ही खोल दिया है।

इसे भी पढ़िए :  नारद स्टिंग मामले में होगी सीबीआई जांच ! तृणमूल कांग्रेस की बढ़ सकती हैं मुश्किलेें

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse