जंगल सफारी के दौरान कार पर शेरों ने किया हमला, 40 सेकेंट का ये वीडियो देख थम जाएंगी सांसें!

0
सफारी

बैंगलुरू के बारहट नैशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान एक इनोवा गाड़ी पर दो शेरों के हमले का विडियो सामने आया है। हालांकि इस घटना में किसी भी टूरिस्ट के घायल होने की खबर नहीं है। पिछले कुछ दिनों में यह इस तरह की दूसरी घटना है, जब शेरों ने सफारी को दौरान अटैक किया है। खास बात यह है कि पिछली बार भी यही गाड़ी शेरों के हमले का शिकार हुई थी।

नवभारत की खबर के मुताबिक हाल ही पार्क में सफारी पर आए एक परिवार ने इनोवा बुक की और पार्क की सैर पर निकल गए। इस दौरान शेरों के एक ग्रुप से उनका सामना हुआ। एक शेर ने जहां गाड़ी को आगे से हिट किया, वहीं दूसरा पीछे से गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। कुछ देर बाद गाड़ी के सामने खड़े शेर के साइड होने पर ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की, गाड़ी स्टार्ट होते ही शेर वहां से चले गए।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद गुजरात के डांग जिले में आज पहली बार खुला एटीएम, कैश ना होने से था बंद

घटना का विडियो इनोवा के पीछे आ रही बस के ड्राइवर ने बनाया। विडियो में भी शेरों से घिरी गाड़ी के अंदर बैठे परिवार की चीखें साफतौर पर सुनी जा सकती हैं। सूत्रों के अनुसार सितंबर माह में भी शेरों ने सफारी पर आए वीइकल को घेर लिया था जो काफी देर बाद वहां से रवाना हो सका। गौर करने वाली बात यह है कि उस वक्त भी शेरों ने इसी इनोवा को घेरा था। दूसरी घटना की खबर मिलते ही, पार्क प्रशासन हरकत में आया और इनोवा के ड्राइवर को सफारी ड्यूटी से हटा दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  जिसे लेकर थी शिवपाल और अखिलेश में तकरार वो हो गया पार्टी से बाहर समाजवादी, पढ़िए कौन?

बीबीपी पार्क में जंगल सफारी के लिए आमतौर पर सफारी बस का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ टूरिस्ट इनोवा से भी जंगल सफारी करना पसंद करते हैं। इनोवा से सफारी करने के लिए टूरिस्ट्स को ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं।

इसे भी पढ़िए :  नजमा ने PM मोदी से की मुलाकात, मणिपुर के विकास पर की चर्चा

नवभारत टाइम्स के सौजन्य से खबर

इस घटना की तस्वीरें देखने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें –

इसी घटना का एक और वीडियो देखिए –