BSP नेता हाजी याकूब कुरेशी का विवादित बयान, ‘RSS-BJP पावर में आई तो बंद हो जाएगी अजान’, देखें वीडियो

0
हाजी याकूब कुरेशी
प्रतिकात्मक फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान सभी पार्टियों के नेता जनता को लुभाने के लिए जोरोशोरों से खूब जनसभायें और रैलीयां कर रहे हैं। इन जनसभाओं में दूसरी पार्टी को नीचा दिखाने के लिए नेता अपने बयानों पर जरा भी ध्यान नहीं देते उन्हें इस बात का भी इल्म नहीं कि उनके ये बयान बड़ा विवाद भी खड़ा कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है मेरठ में, जहां बसपा नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब का एक विवादित बयान सामने आया है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में अलगाववादियों ने बंद का आह्वान पांच अगस्त तक बढ़ाया

 

हाजी याकूब का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मेरठ की एक जनसभा में कहते दिख रहे हैं कि आरएसएस-बीजेपी यदि पावर में आ गई तो अजान बंद हो जायेगी और वोट के अधिकार से भी वंचित होना पड़ जाएगा। उत्तर प्रदेश का चुनाव हिंदुस्तान का अंतिम चुनाव होगा। 2006 में डेनमार्क के कार्टूनिस्ट पर 51 करोड़ रुपए का इनाम घोषित कर हाजी याकूब चर्चा में आए थे।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव पर नजर, इस बार लखनऊ में दशहरा मनाएंगे PM मोदी

जनसभा में हाजी याकूब कुरैशी ने कहा कि आरएसएस-बीजेपी यदि पावर में आ गई तो अजान बंद हो जायेगी। नमाज बंद हो जाएगी और वोट के अधिकार से भी वंचित होना पड़ जाएगा। हाजी याकूब ने कहा कि हो सकता है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव हिंदुस्तान का अंतिम चुनाव होगा। अगर आज हमारा फैसला गलत हो गया तो जिदंगी भर चुनाव नहीं कराए जाएंगे। वोट की पावर नहीं होगी तो हम चुनाव नहीं लड़ सकते और हमारा कोई एमएलए नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल पर ये 11 बड़े आरोप लगाकर पीसी में ही बेहोश हुए कपिल

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse