UP election 2017: मायावती ने चेताया, ‘सपा को मिले मुस्लिम वोट तो बेकार जाएंगे’

0
मायावती
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जल्दी ही होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते सभी पार्टीयां वोटरों को लुभाने और दूसरी पार्टियों को घेरने में लगी हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुलंदशहर में आयोजित रैली में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होने वोटरों से बीएसपी को वित देने की अपील की है ताकि समुदाय के वोट बेकार न जाएं। मायावती ने रैली में कहा कि सपा का वोट अखिलेश और शिवपाल खेमे में बंटेगा। इससे उनके कैंडिडेट हारेंगे और अगर अल्पसंख्यक उनके साथ गए तो उनका वोट बेकार जाएगा और बीजेपी जीत जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  सदियों पुरानी कुप्रथा तोड़, विधवाओं ने मंदिर में मनाई दिवाली

 

 

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि यूपी में बीएसपी के काम को सपा ने अपना नाम दिया है। सपा में इस समय घमासान मचा हुआ है। पुत्रमोह में मुलायम ने शिवपाल का साथ छोड़ दिया है। अब चुनाव में शिवपाल के खेमे के लोग अखिलेश के खेमे के लोगों को नुकसान पहुंचाएंगे। ये एक-दूसरे के उम्मीदवारों को हराने के लिए काम करेंगे। ऐसे में इनका वोट भी बंटेगा।

इसे भी पढ़िए :  विदेशी संपत्ति मामले में IT विभाग ने कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ चार्जशीट दायर की

 

 

मायावती ने कहा कि इन हालात में अगर अल्पसंख्यक सपा को वोट देते हैं तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा क्योंकि वो जीतकर राज्य की सत्ता में आ जाएगी इसलिए अल्पसंख्यकों को कहीं और न वोट देते हुए बीएसपी को ही वोट देना चाहिए जो बीजेपी को हराने के लिए तत्पर है और बीएसपी का वोट इधर-उधर भी नहीं बंटेगा, अगर अल्पसंख्यक भी इसे वोट देते हैं तो बीजेपी किसी भी कीमत पर सत्ता में नहीं आ पाएगी।

इसे भी पढ़िए :  बड़ाई करते करते राहुल पर तंज कस गईं शीला, कहा - अभी मैच्योर नहीं हुए हैं राहुल

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse