जल्दी ही होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते सभी पार्टीयां वोटरों को लुभाने और दूसरी पार्टियों को घेरने में लगी हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुलंदशहर में आयोजित रैली में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होने वोटरों से बीएसपी को वित देने की अपील की है ताकि समुदाय के वोट बेकार न जाएं। मायावती ने रैली में कहा कि सपा का वोट अखिलेश और शिवपाल खेमे में बंटेगा। इससे उनके कैंडिडेट हारेंगे और अगर अल्पसंख्यक उनके साथ गए तो उनका वोट बेकार जाएगा और बीजेपी जीत जाएगी।
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि यूपी में बीएसपी के काम को सपा ने अपना नाम दिया है। सपा में इस समय घमासान मचा हुआ है। पुत्रमोह में मुलायम ने शिवपाल का साथ छोड़ दिया है। अब चुनाव में शिवपाल के खेमे के लोग अखिलेश के खेमे के लोगों को नुकसान पहुंचाएंगे। ये एक-दूसरे के उम्मीदवारों को हराने के लिए काम करेंगे। ऐसे में इनका वोट भी बंटेगा।
मायावती ने कहा कि इन हालात में अगर अल्पसंख्यक सपा को वोट देते हैं तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा क्योंकि वो जीतकर राज्य की सत्ता में आ जाएगी इसलिए अल्पसंख्यकों को कहीं और न वोट देते हुए बीएसपी को ही वोट देना चाहिए जो बीजेपी को हराने के लिए तत्पर है और बीएसपी का वोट इधर-उधर भी नहीं बंटेगा, अगर अल्पसंख्यक भी इसे वोट देते हैं तो बीजेपी किसी भी कीमत पर सत्ता में नहीं आ पाएगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर