नई दिल्ली : IGI एयरपोर्ट पर बम संबंधी मजाक करना दो दोस्तों को भारी पड़ गया। दोनों यात्रियों को न केवल सघन जांच से गुजरना पड़ा, बल्कि उनकी फ्लाइट भी छूट गई। सीआइएसएफ द्वारा दबोचे गए यात्रियों के पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। उन्होंने मजाक में बम का उल्लेख करने की बात कहकर माफी मांगी। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। घटना सोमवार दोपहर बाद की है। इंदौर निवासी दो दोस्त दिल्ली से इंदौर की फ्लाइट पकड़ने IGI के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। उनका इंडिगो की फ्लाइट का टिकट था। चेकइन के दौरान एक दोस्त ने मजाक में कहा कि क्या मैं बम ले जा सकता हूं। यह सुनते ही चेकइन काउंटर पर मौजूद कर्मियों के कान खड़े हो गए। उन्होंने इस बात की जानकारी सीआइएसएफ के अधिकारियों को दी। सीआइएसएफ ने जांच करने के बाद दोनों यात्रियों को दबोच लिया।