मुंबई लोकल ट्रेन में खतरनाक स्टंट, दिल थामकर देखिए

0

मुंबई में आये दिन हमें रेलवे में स्टंट करने वालों के नए-नए वीडियो देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ वाकया फिर से देखने को मिला है। इस वीडियो में स्टंट करने वाला लड़का हम उम्र दिख रहा है। इस स्टंटबॉय ने अपने कानों में इयर फोन लागायें हुए है और गानों की धुन पर स्टंट कर कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सामने आई पाकिस्तान की घिनौनी करतूत, ट्रेन पर बुरहान वानी का पोस्टर लगाकर दी श्रृद्धांजलि

 

ये स्टंट बॉय लेडिस कंपार्टमेंट में खड़ा है और ट्रेन के अगल बगल के पोल को छूने की कोशिश कर रहा है। फिर जैसे ही उसे लगता है की लेडिस कोच की कोई महिला उसका वीडियो बना रही है तब वो अपना मुंह छुपाने लगता है..लेकिन स्टंट का भूत अब  भी उतरने का नाम नहीं ले रहा। ये एकबार फिर खतरनाक स्टंट करने में मशगूल हो गया। बिना अपनी जान की परवाह किए। आपको एक बार फिर बता दें कि ये घटना मुम्बई के हार्बर लाइन रेलवे की है।

इसे भी पढ़िए :  विश्व में 30वां स्थान पाकर दिल्ली बनी आर्थिक राजधानी, मुंबई का छीना दर्जा

गौरतलब है कि ऐसे खतरनाक स्टंट कर हर साल सैंकड़ों लोग अपने जान से हाथ घो बैठते हैं। रेलवे में भी ऐसे युवाओं के खिलाफ सख्त सज़ा के प्रावधान हैं। बावजूद इसके लोग अपनी जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता का ये कैसा बयान जिससे मच गया सियासी गलियारों में तूफान