मुंबई लोकल ट्रेन में खतरनाक स्टंट, दिल थामकर देखिए

0

मुंबई में आये दिन हमें रेलवे में स्टंट करने वालों के नए-नए वीडियो देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ वाकया फिर से देखने को मिला है। इस वीडियो में स्टंट करने वाला लड़का हम उम्र दिख रहा है। इस स्टंटबॉय ने अपने कानों में इयर फोन लागायें हुए है और गानों की धुन पर स्टंट कर कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  श्रीलंका की ओर से फायरिंग में एक मछुआरे की मौत, भड़के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

 

ये स्टंट बॉय लेडिस कंपार्टमेंट में खड़ा है और ट्रेन के अगल बगल के पोल को छूने की कोशिश कर रहा है। फिर जैसे ही उसे लगता है की लेडिस कोच की कोई महिला उसका वीडियो बना रही है तब वो अपना मुंह छुपाने लगता है..लेकिन स्टंट का भूत अब  भी उतरने का नाम नहीं ले रहा। ये एकबार फिर खतरनाक स्टंट करने में मशगूल हो गया। बिना अपनी जान की परवाह किए। आपको एक बार फिर बता दें कि ये घटना मुम्बई के हार्बर लाइन रेलवे की है।

इसे भी पढ़िए :  महाऱाष्ट्र में MNS कर रही है गुंडागर्दी, सो रही सरकार

गौरतलब है कि ऐसे खतरनाक स्टंट कर हर साल सैंकड़ों लोग अपने जान से हाथ घो बैठते हैं। रेलवे में भी ऐसे युवाओं के खिलाफ सख्त सज़ा के प्रावधान हैं। बावजूद इसके लोग अपनी जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे।

इसे भी पढ़िए :  बुलेट ट्रेन से रोजगार का सपना झूठा: शिवसेना