एनडीएमसी ने बढ़ाई रेहड़ी-पटरी वालों की मुश्किल, खाली कराया जा रहा है जनपथ

0

दिल्ली। दिल्ली के जनपथ मार्केट में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के लिए मुश्किले अब नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल यानी एनडीएमसी ने बढ़ा दी हैं। एनडीएमसी ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया था कि जनपथ मार्केट में रेड़ी पटरी लगाने वाले वेंडर्स को आज सुबह 11 बजे तक अपनी
खाली करनी है। कुछ लोगों का मानना है कि लोगों को यहां से हटाना कोर्ट के ऑर्डर की अवहेलना है। इन वेंडर्स को अपनी दुकानें हटाने का निर्देश 18 मई को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दिया जा चुका था। ऐसे में दुकानदार दुकान हटाने का कड़ा विरोध कर रहे हैं। दुकानदारों का आरोप है कि हमें बिना कोई व्यवस्था किए यहां से हटाया जा रहा है। जबकि कोर्ट के ऑर्डर में भी लिखा है की इन्हें यहां से हटाने से पहले दूसरी जगह देनी होगी।

इसे भी पढ़िए :  बीफ बयान से नाराज बजरंग दल ने ऋषि कपूर के खिलाफ किया प्रदर्शन, 'कपूर वापस जाओ' के लगाए नारे