हैरान करने वाली खबर, बिहार के मेडिकल कॉलेज में बेचे जा रहे हैं मानव कंकाल

0
बिहार

बिहार के एक मेडिकल कॉलेज में मानव कंकाल का अवैध धंधा करने का मामला सामने आया है। ये मामला है मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज का, जहां अंतिम संस्कार ना किए गए लावारिस शवों को बेचा जा रहा है। इस गतिविधि का खुलासा एक हिन्दी अखबार के स्टिंग ऑपरेशन में हुआ है। स्टिंग में पाया गया कि हॉस्पिटल में काम करने वाले सफाई कर्मचारी अंतिम संस्कार ना किए गए लावारिस शवों को बेच रहे हैं। ये कर्मचारी इन शवों की खल खुद ही उतारते हैं और फिर इन्हें 8000 रूपए में बेच देते हैं। और खरीदने वाले और कोई नहीं बल्कि मेडिकल स्टूडेंट ही हैं।

इसे भी पढ़िए :  देखिए क्या हुआ जब लालू बने मदारी?

 

दरअसल एमबीबीएस छात्रों को पांच साल के इस कोर्स में पहले वर्ष human anatomy (मानव शरीर रचना विज्ञान) के दो पेपर होते हैं। इन पेपर के लिए छात्र बाजार से अर्टिफिशियल कंकाल खरीदते हैं, जिनकी कीमत 15000 से 50 हजार रुपए तक होती है। हालांकि कुछ छात्र 8000 रुपए में ही वास्तविक मानव कंकाल खरीद रहे हैं। स्टिंग ऑपरेशन में एक सफाई कर्मचारी ने ग्राफिक्स के जरिए समझाया कि वह किस तरह शरीर से मांस को अलग करते हैं। उसने बताया कि वो मांस अलग करने के बाद कंकाल को उबालते हैं और सूख जाने के बाद बॉक्स में रख देते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव: आप को लगा झटका, अमृतसर सेंट्रल का उम्मीदवार कांग्रेस में हुआ शामिल

कॉलेज और हॉस्पिटल ने इस तरह की किसी भी घटना से साफ इंकार कर दिया है। लेकिन मीडिया में इस गोरखधंधे का भांडाफोड़ हो चुका है। और  सिविल सर्जन ललित सिंह ने इसे संगीन मामला बताते हुए कहा कि इसकी जांच होगी। प्रावधान के अनुसार अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार के समय एक पुलिसकर्मी की उपस्थिति अनिवार्य है।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का बयान- गुरमेहर को समर्थन करने वाले हैं पाकिस्तानी इन्हें देश से बाहर भेज दो