तमिलनाडु में आज ‘बड़े फ़ैसले’ का इंतज़ार

0
पन्नीरसेल्वम
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चेन्नै : तमिलनाडु में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच आज राज्यपाल सी विद्यासागर राव के चेन्नै पहुंचने के आसार हैं। हालांकि तमिलनाडु के साथ-साथ महाराष्ट्र का संयुक्त प्रभार रखने वाले राव के ऑफिस की ओर से शशिकला गुट के साथ फिलहाल किसी तरह की मीटिंग तय नहीं की गई है।

इसे भी पढ़िए :  BJP नेता ने लेडी बीडीओ से की बदसलूकी, शिकायत करने पर बोले मंत्री साहब- एक्साइटमेंट में ऐसा हो जाता है

माना जा रहा है कि राज्यपाल शशिकला पर चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे। उम्मीद है कि अगले सप्ताह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया अखबार का दावा है कि राजभवन के एक सूत्र ने उसके साथ बातचीत में बताया, ‘राज्यपाल को निर्णय लेने की जल्दी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट शशिकला के मामले में अगले सप्ताह फैसला सुना सकता है, ऐसे में राज्यपाल फैसले का इंतजार करना पसंद करेंगे। फिलहाल कोई शपथ ग्रहण समारोह नहीं होगा। अगर तत्काल कोई नया व्यक्ति शपथ नहीं लेगा तो कोई आसमान नहीं टूट पड़ेगा।’ सूत्र ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की संभावना से भी इनकार किया। उन्होंने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम प्रदेश की राजनीतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, ऐसे में राष्ट्रपति शासन का कोई अर्थ नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  गृह राज्य मंत्री के पिता ने स्कूल कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, वी़डियो हुआ वायरल

अगले पेज पर पढ़िए – तमिलनाडु में संवैधानिक संकट ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse