यूपी चुनाव 2017: पोलिंग बूथ पर ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

0
यूपी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी में 11 फरवरी को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए ड्यूटी करने आए एक मतदान कर्मी की शुक्रवार को मेरठ में मौत हो गई। बता दें कि, विक्टोरिया पार्क में चुनाव डयूटी ग्रहण करने पहुंचे 58 वर्षीय पीएस मीणा अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।

 

इसे भी पढ़िए :  मथुरा: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 10 लोगों की मौत

अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। उधर, घटना के समय मौके पर मौजूद मतदान कर्मियों ने हंगामा कर अपना विरोध भी दर्ज कराया। जबकि सूचना पर पहुंचे परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

 
मीड़िया रिपोर्ट के मुताबिक, डाक विभाग में उपडाक अधीक्षक के पद पर तैनात बिजेंद्र सिंह की आकस्मिक मौत हो गई। बताया गया कि यूपी में शनिवार को पहले चरण के मतदान के लिए ईवीएम मशीन और अन्य सामान लेते समय अचानक उनकी हालत बिगड़ गयी ऐसे में करीब आधा घंटे तक बिजेंद्र सिंह वहीं मौके पर तड़पते रहे। लेकिन उसके बावजूद भी वहां मौजूद जिला प्रशासन ने बिजेंद्र पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस बीच बिजेंद्र के बडे़ पुत्र विजय ने अपने पिता की जानकारी करने के लिए उनके फोन पर कॉल की। फोन अस्पताल के किसी कर्मचारी ने रिसीव किया और घटना की जानकारी परिजनों को दी।

इसे भी पढ़िए :  पाक को लव लेटर भेजने की बजाय कार्रवाई करें PM मोदी: तेजस्वी यादव

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse