‘यूपी चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी चेक कराना पड़ेगा ब्लड प्रेशर’

0
संयुक्त रैली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को झांसी में एक संयुक्त रैली की। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला और उनके ‘अच्छे दिन आएंगे’ का जिक्र करते हुए उन पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। मंच से अखिलेश यादव ने पीएम पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वह ब्लड प्रेशर की बात करते हैं, चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी नेताओं को अपना ब्लड प्रेशर चेक कराना पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस की मान्यता रद्द कराने चुनाव आयोग पहुंची BJP, पढ़िए क्या है मामला?

अखिलेश ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगों से पूछा कि अच्छे दिन वालों ने झांसी में एक भी काम किया है तो बता दें। एसपी सुप्रीमो ने नोटबंदी को लेकर भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, काल धन समाप्त हो जाएगा और आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन इन तीनों में से एक भी नहीं हुआ। अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सारे देश को लाइन में लगा दिया, लाइन में लगे-लगे ही कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि उस वक्त हमारी सरकार ने लोगों की मदद की और पीड़ित परिवार को 2-2 लाख रुपये की मदद दी। अखिलेश ने कहा कि ये सरकार बनाने का चुनाव तो है ही, देश की राजनीति को दिशा देने वाला भी चुनाव है।

इसे भी पढ़िए :  UP विधानसभा चुनाव: आखिरी चरण में 60.03 फीसदी मतदान, 11 मार्च को आएंगे नतीजे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse