पीलीभीत : नशेड़ी युवक घर के बाहर खेल रहे पड़ोसी के छह साल के मासूम बालक को उठाकर ले गया और धारदार हथियारों से गर्दन, हाथ-पैर समेत कई अंग काट दिए। इसके बाद उसे खाने लगा। लोगों ने इस नरभक्षी को दबोच लिया। इससे पहले कि गुस्साई भीड़ बेकाबू होती, एसपी खुद पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और हत्यारे को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया।
मंगलवार सुबह उप्र के पीलीभीत स्थित गांव अमरिया निवासी मोहम्मद नईम मजदूरी करने गया था। उसका छह साल का बेटा मोनिस घर के बाहर ही खेल रहा था। सुबह 11 बजे वह अचानक लापता हो गया। परिजन सोचते रहे कि वह बच्चों के साथ खेलकर खुद घर आ जाएगा। अपराह्न करीब 12.30 बजे मुहल्ले की ही तारा बी ने पड़ोस के खाली पड़े मकान में अपने छोटे बेटे नजीम मियां (30) को एक बालक के शव से मांस नोंचकर खाते देखा तो उसकी चीख निकल गई। उसने शोर मचा दिया कि मेरे बेटे ने किसी बालक की हत्या कर दी है और उसका मांस खा रहा है।
शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर खाली पड़े मकान के अंदर पहुंचे तो वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था। मासूम की गर्दन, हाथ-पैर समेत कई अंग अलग कटे पड़े थे। नजीम उसका पेट फाड़कर मांस नोंचकर खा रहा था। लोगों ने उसे दबोच लिया। परिजनों ने शव की पहचान कर ली। 1इसी बीच किसी ने सूचना दी तो आनन फानन में एसपी देवरंजन वर्मा व एएसपी डॉ. रामसुरेश यादव मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव के पास से हत्या में इस्तेमाल छुरा और फावड़ा बरामद कर लिया। माहौल भांप यहां से पुलिस आरोपी को तुरंत थाने ले गयी तो हजारों लोग थाने पर पहुंच गए और नरभक्षी युवक को मार डालने की मांग करने लगे। कई थानों की फोर्स ने पहुंचकर हालात बिगड़ने से रोका।
उधर, पूछताछ में आरोपी इधर-उधर की बातें करता रहा। पुलिस के बार-बार पूछने पर भी वारदात के बारे में कुछ भी नहीं बोला। एसपी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशा करने का आदी है। तनाव के मद्देनजर उसे आज ही जेल भेज रहे हैं। बाद में कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
अगले पेज पर पढ़िए – बच्चे को स्मैक का आदी बना रहा था आरोपी, खाने से पहले बच्चे की उतारी खाल, काटा सिर, दुष्कर्म भी किया