देश की सबसे अमीर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की 227 सीटों के नतीजे आ गए हैं। इस चुनाव में बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली है, जबकि शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं कांग्रेस को करारा झटका लगा है। हालांकि इस चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाई है।
शिवसेना 84 सीटें जीतकर नंबर 1 पार्टी बनी है, 81 सीटों पर बीजेपी का परचम लहरा है। जबकि कांग्रेस 31 सीटें जीतने में कामयाब रही है। एनसीपी को 9, एमएनएस को 7 और अन्य को 11 सीटें मिली हैं। शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
अगर पिछले चुनाव से तुलना की जाए तो साल 2012 में शिवसेना को 75 सीटें मिली थी, जो इस बार बढ़कर 84 हो गई। बीजेपी पिछले चुनाव में 31 सीटें जीत पाई थी, लेकिन इस बार पार्टी को जबर्दस्त फायदा हुआ है और 81 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस को पिछली बार 52, एनसीपी को 13 और एमएनएस को 28 सीटें मिलती थी।