अमेरिका के कंसास प्रांत में एक शख्स ने 2 भारतियों समेत 3 लोगों पर गोली चलाई। जिसमें 32 साल के श्रीनिवास कुचीवोतला की हॉस्पिटल में ही आउट हो गई जबकि 24 साल के इएन ग्रीलॉट की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये घटना बुधवार शाम को ओलेथ शर के ऑस्टिन बार एंड ग्रिल रेस्तरां में हुआ। गोलीबारी में 32 साल के श्रीनिवास कुचीवोतला की मौत हो गई। वहीं 32 साल के आलोक मदासानी और 24 साल के इएन ग्रिलॉट की हालत अभी भी गंभीर है। इएन ग्रिलॉट दो भारतीयों पर हो रही गोलीबारी में उन्हें बचाने के लिए आगे आए थे, लेकिन उन्हें भी गोली लग गई।
कंसास हेल्थ सिस्टम यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किये गए वीडियो में इएन ग्रिलॉट ने कहा कि जब वह उन्हें बचा रहे थे तो वह ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे थे, बस उन्हें बचाना चाहते थे। ग्रिलॉट ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आलोक ठीक हैं, उन्हें ठीक देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई। हमें दुख है कि हम दूसरे व्यक्ति को नहीं बचा पाए। ग्रिलॉट ने कहा कि जिन्हें उन्होंने बचाया है वह इंडियन अब उसके बेस्ट फ्रेंड हैं।
ग्रिलॉट बताते हैं कि वह सिर्फ उनकी मदद करना चाहते थे, वह वही कर रहे थे जो हर किसी को करना चाहिए। ग्रिलॉट ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां से हैं, हम सभी एक हैं।