भजन गाने वाली यह मुस्लिम लड़की Twitter पर हो रही ट्रोल

0
सुहाना सईद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कर्नाटक के शिमोगा की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की को लोग सोशल मीडिया निशाना साध रहे हैं। लोग उसे धमकी देने के साथ भद्दे कमेंट भी कर रहे हैं। सुहाना सईद नाम की इस लड़की का बस इतना कसूर है कि उसने एक कन्नड़ रियलिटी शो में भजन गाया है। लोग मुस्लिम लड़की के भजन गाने पर नाराज हैं। लोगों की इस बात पर भी नाराजगी है कि लड़की होकर उसने गाना गाया है। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि इस्लाम में गाना गाने की इजाजत नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में कानून-व्यवस्था की हालत यूपी-बिहार से भी बदतर: हाईकोर्ट

रियलिटी शो में जब 22 वर्षीय सुहाना ने भजन गया तो वहां मौजूद लोगों और जजों ने उसकी जमकर तारीफ की थी। उसकी आवाज और प्रस्तुति से प्रभावित होकर जज अपनी सीट से ऊठकर उसे शाबाशी दी थी।

इसे भी पढ़िए :  छात्र ने लिखी PM को चिट्ठी, पूछा- ‘क्या स्‍कूल से ज्यादा जरूरी है आपकी रैली’

मंगलोर मुस्लिम फेसुबक पेज पर सुहाना के गाने को लेकर लिखा गया, ‘सुहाना ने आदमियों के सामने गाना गाकर पूरे मुस्लिम समुदाय को अपमानित किया है। सुहाना ये ना महसूस करे कि उन्होंने गाना गाकर कोई महान काम किया है, जो लोग 6 महीने के अंदर कुरान पढ़ लेते हैं वो सुहाना से ज्यादा हासिल कर लेते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोेदी ने कहा- 'खुशी हुई कि संयम के साथ नोट बदल रहे हैं लोग'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse