मोदी की बातों पर यकीन करना खुदकुशी करने के समान : लालू यादव

0
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। लालू यादव ने पीएम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए पैकेज देने का वादा किया था लेकिन वो ‘फैकेज’ निकला। आरटीआई से हुए खुलासे पर लालू यादव ने कहा कि मोदी ने अक्टूबर 2015 के विधानसभा चुनावों के दौरान बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का वादा किया था, जिसके मिलने का आज भी इंतजार हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता के घर से मिले फर्जी नोट और प्रिंटिंग मशीनें

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस ने आरटीआई से मिली जानकारी के बाद बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और राज्य में विपक्षी दल बीजेपी पर निशाना साधा। महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि यह एक बड़ा सवाल है कि मोदी और बीजेपी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाओं के दौरान ‘धुंआधार’ वादे कर रहे हैं, लेकिन उनके पूरा होने पर प्रश्नचिन्ह है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-शाह की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद आज भरेंगे नामांकन, करीब 20 राज्यों सीएम भी होंगे उपस्थित

मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने दिसंबर 2016 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय से मोदी सरकार की ओर से विभिन्न राज्यों को दिए गए वित्तीय सहायता या डेवलपमेंट पैकेज के आश्वासन के बारे में जानकारी मांगी थी। जिसमें यह भी पूछा गया था कि जो आश्वासन दिए गए थे, उनमें से कितने पूरे किए गए हैं। हालांकि, वित्त मंत्रालय के उप निदेशक आनंद परमार ने इस आरटीआई का सीधा उत्तर देने की बजाए गोलमोल जवाब देकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल की हत्या करना चाहता है ये सिपाही, फोन कर दी धमकी, दिल्ली सीएम के घर पर सुरक्षा बढ़ी

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse