कश्मीर अशांति में नेशनल कान्फ्रेंस की भूमिका की जांच की जाए: भाजपा

0

दिल्ली
भाजपा ने कश्मीर में जारी अशांति को नेशनल कान्फ्रेंस द्वारा भड़काने का दावा करने वाली मीडिया की एक खबर का उल्लेख करते हुए आज विपक्षी दल की कथित भूमिका की जांच की मांग की।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने यहां कहा, ‘‘आरोप :नेशनल कान्फ्रेंस के कुछ कार्यकर्ताओं के अशांति भड़काने में शामिल होने: बहुत गंभीर हैं और इसकी तेजी से जांच होनी चाहिए। वर्तमान अशांति को भड़काने में नेशनल कान्फ्रेंस की भूमिका उजागर हो गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नेशनल कान्फ्रेंस इस तथ्य को नहीं पचा पा रही है कि लोगों ने उसे बार बार खारिज किया है और यह उसकी सीटों की संख्या और मतप्रतिशत में कमी से स्पष्ट है। यहां तक कि हाल में अनंतनाग में हुए उपचुनाव में नेशनल कान्फ्रेंस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई जबकि पार्टी के नेतृत्व ने भाजपा..पीडीपी गठबंधन के खिलाफ तीखा प्रचार अभियान किया था।’’ मीडिया की खबर में दावा किया गया कि गत आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नेशनल कान्फ्रंेस के दो कार्यकर्ता दक्षिण कश्मीर में आगजनी और लूट में लिप्त थे।

इसे भी पढ़िए :  27 अगस्त को 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' रैली में शामिल होंगे अखिलेश यादव

गुप्ता ने कहा, ‘‘नेशनल कान्फ्रेंस पूरी तरह से बेनकाब हो गई है और कश्मीर में हाल में हुई अशांति में उसकी भूमिका राज्य के लोगों के लिए आंखे खोलने वाली होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह खुलासा पूर्व की उन आशंकाओं को बल देते हैं कि सत्ता की चाहत में नेशनल कान्फ्रेंस नेतृत्व ने घाटी में अलगाववादियों से हाथ मिला लिया है और पार्टी सभी विवादास्पद मुद्दों पर उनके लिए काम कर रही है ताकि वह उनकी पसंदीदा बनी रहे।’’

इसे भी पढ़िए :  रामजस कॉलेज मामला: शहीद की बेटी ने बताया ABVP के विरोध की वजह