संयुक्त राज्य अमेरिका के पेंसिलवेनिया के फिलाडेल्फिया में एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर 1000 से अधिक लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो साल तक इस नरक में जिंदगी गुजारने के बाद पीड़िता ने इस मामले का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस और परिवार की मदद से वह मानव तस्करी के चंगुल छूटकर अपने परिवार के पास पहुंची। इस मामले में फिलाडेल्फिया के एक कोर्ट में केस चल रहा है।
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, 14 साल की उम्र में नाबालिग लड़की अपने मां-बाप से विवाद होने के बाद घर छोड़कर चली गई थी। इस दौरान वह मानव तस्करी के एक रैकेट के चंगुल में फंस गई। उसे एक होटल में बंधक बना कर रखा गया। वहां घंटे के हिसाब से ग्राहक आते और नाबालिग लड़की के साथ जबरन संबंध बनाकर चले जाते। सोशल मीडिया और विज्ञापन के जरिए ग्राहकों से संपर्क किया जाता था। होटल का मालिक भी इस रैकेट से जुड़ा हुआ था।