किसानों का कर्ज माफ किया तो विकास के लिए नहीं बचेगा पैसा : देवेंद्र फडणवीस

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

महाराष्ट्र में किसानों का कर्ज माफ करने की मांग कर रहे विपक्ष को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा तो राज्य का विकास करने के लिए पैसा ही नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि अकेले महाराष्ट्र की इतनी क्षमता नहीं है कि वह किसानों का कर्ज माफ कर सके और फिर विकास के लिए भी खर्चा कर सके। आपको बता दें कि किसानों के कर्जमाफी को लेकर विपक्ष काफी समय से हंगामा कर रहा है जिसकी वजह से महाराष्ट्र विधानमंडल में बजट सत्र में अब तक कोई काम नहीं हो सका है।

इसे भी पढ़िए :  कर्ज में डूबे किसान ने संसद के सामने खाया जहर

सदन में विपक्ष को जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि 2009 में भी किसानों के कर्ज को माफ किया गया था लेकिन महाराष्ट्र में किसान अभी भी आत्महत्या कर रहे हैं। इसके बाद फडणवीस ने विपक्ष से सवाल किया कि क्या आप हमें यह आश्वासन दे सकते हैं कि किसानों का कर्ज माफ किए जाने के बाद भी वे आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  दर्दनाक, अवसादग्रस्त बेटे के पास जाने के लिए नहीं मिली अधिकारी को छुट्टी, बेटे ने आत्महत्या की

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष इसलिए कर्जमाफी की मांग कर रहा है जिससे कि वे बैंकों में पैसा आने के बाद अपने बैंकों के घोटाले को इससे छिपा सकें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कर्ज माफ किए जाने के विरोध में नहीं है लेकिन ये काम योजना के साथ किए जाते हैं। हमें किसानों को कर्ज का भुगतान करने के लिए सक्षम बनाना होगा न कि उनका कर्ज माफ कर दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  केरल के एक कॉलेज की छात्रा का 'कॉमरेड सॉन्ग' हो रहा है वायरल, देखिए वीडियो

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse