यूपी में हार पर सपा में रार? राम गोपाल बोले-किसी को बख्शा नहीं जाएगा

0
राम गोपाल यादव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता राम गोपाल यादव ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। यादव के मुताबिक, भीतरघात और पार्टी विरोधी गतिविधियां ही यूपी में एसपी की करारी शिकस्त का कारण हैं। राम गोपाल ने संसद के बाहर कहा, ‘पार्टी के सभी प्रत्याशियों से उनके फीडबैक जिलाध्यक्षों को सौंपने के लिए कहा जाएगा। इस बात का पता लगाया जाएगा कि कौन पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल था। जो गलत काम में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ ऐक्शन होगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  'निर्भया' के नाबालिग बलात्कारी से तेजस्वी यादव की तुलना

राम गोपाल ने कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया, जिसकी वजह से उनके कई कैंडिडेट्स हार गए। बता दें कि एसपी ने यूपी चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था, लेकिन दोनों पार्टियां मिलकर सिर्फ 54 सीटें ही जीत सकीं। कांग्रेस बस सात सीट जीतने में ही कामयाब रही, जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 47 सीटें आईं। एसपी ने 298 जबकि कांग्रेस ने 105 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे। इस चुनाव में बीएसपी को 19 जबकि बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों को 325 सीटें मिलीं।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव 2017: चौथे चरण में 61 फीसदी मतदान

राम गोपाल ने किसी का सीधे तौर पर नाम तो नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा शिवपाल यादव की ओर था। बता दें कि चुनावों से पहले अखिलेश और शिवपाल के बीच लंबी खींचतान चली थी। अखिलेश ने अपने पिता मुलायम और शिवपाल को हाशिए पर ढकेलते हुए पार्टी पर अपना नियंत्रण जरूर हासिल कर लिया, लेकिन शिवपाल और उनकी तल्खी से जुड़ी खबरें लगातार सामने आती रहीं। परिवार और पार्टी से जुड़े इस विवाद में राम गोपाल अखिलेश के साथ खड़े नजर आए, जबकि मुलायम और शिवपाल दूसरी तरफ थे।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस और सपा में सीटों पर नहीं बन रही बात, RLD के महागठबंधन में शामिल होने पर संशय
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse