25 हजार दीजिए, एक महीने के लिए डॉक्टर बनिए !

0
डॉक्टर

चेन्नई : चंद हजार रुपयों के फायदे के लिए डॉक्टर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं! हर महीने 25,000 से 50,000 रुपयों के लिए करीब आधा दर्जन डॉक्टरों द्वारा अपना लेटरहेड किराए पर देने का मामला सामने आया है। डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल ऐंड रूरल हेल्थ सर्विसेज के अधिकारियों को ऐसी जानकारी मिली है। सोमवार को निदेशालय के अधिकारियों ने थेनी के एक रजिस्टर्ड चिकित्सक डॉ. वीरानन कन्नन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई। डॉ. वीरानन पर अपना लेटरहेड और नाम के बोर्ड विनोद जॉय नाम के ठग को किराए पर देने का आरोप है। संयुक्त निदेशक डॉ. एस अमुधिनी ने थेनी एसपी को एक शिकायत भेजी, जिसके मुताबिक आरोपी जॉय थेनी जिले के दवाराम इलाके में बतौर डॉ. कन्नन, एक क्लिनिक और फार्मेसी चलाता है।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई के फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर सुरक्षाकर्मी तैनात

इस शिकायत के आधार पर विनोद जॉय के क्लिनिक पर छापा मारा गया और उन्हें डॉ. करनन के लेटरहेड पर दवाएं लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। छापा मारने वाली टीम का हिस्सा रहे संयुक्त निदेशक डॉ. गुरुनाथन ने बताया, ‘पास के कुछ लोग विनोद के अरेस्ट का विरोध कर रहे थे। पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह डॉ. कन्नन को हर महीने 25,000 रुपये किराया देते हैं। उधर, डॉ. कन्नन ने बताया कि हफ्ते में एक बार वह क्लिनिक पर जाते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश ने नए मंत्रियों को विभाग बांटे, चाचा शिवपाल के विभागों की कटौती

1996 के सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के मुताबिक, बगैर ट्रेनिंग के मेडिसिन प्रैक्टिस करने वाला कोई भी शख्स, भले उसने आयुर्वेद जैसी विधाओं में प्रशिक्षण क्यों न लिया हो, ठग ही कहलाएगा। इंडियन मेडिकल काउंसिल ऐक्ट, 1956 के मुताबिक मेडिकल काउंसिल (MCI) में रजिस्टर्ड लोग ही मेडिसिन में प्रैक्टिस कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस होटल के कमरे में लगा है स्पाई कैमरा, कर्मचारी कपल्स का बनाते हैं अश्लील वीडियो और फिर....