एक… और ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई सत्याग्रह एक्सप्रेस , 5 घायल

0

ट्रेनों के साथ हादसे समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उत्तरप्रदेश के सीतापुर में सत्याग्रह एक्सप्रेस देर रात हादसे का शिकार हो गई है। इस ट्रेन के दो कोच स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से रगड़ गए। इस दौरान उन बोगियों में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन हादसों पर लगाम कसना नहीं रही सरकार के बस की बात!.. मुआवजे का मरहम लगाकर छिपाई कमजोरी

मौके पर ट्रेन में सवार 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। हादसे में सभी घायलों के पैर कटने की खबर आ रही है। घायल लोगों को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। यह हादसा सत्याग्रह एक्सप्रेस के लाइन बदलने के दौरान हुआ।

इसे भी पढ़िए :  कारगिल में पाक सैनिकों के दांत खट्टे कर दिये थे भारतीय सैनिकों ने – योगी आदित्यनाथ