शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया स्टाफ की चप्पल से की पिटाई, बताई ये वजह

0
शिवसेना
फाइल फोटो

गुरूवार को रवींद्र गायकवाड़ शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया के प्लेन में एक स्टाफ को चप्पल से मारा। इस घटना के बाद सांसद ने कबूल करते हुए कहा कि हां, मैंने उसको चप्पल से मारा था, स्टाफ ने मेरे साथ बदतमीजी की थी। बताया जा रहा है कि सांसद ने ऐसा पसंद की सीट ना मिलने के बाद किया।

सांसद रवींद्र गायकवाड़ गुरुवार को पुणे से दिल्ली की फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह फ्लाइट की बिजनेस क्लास में ट्रैवल कर रहे थे। घटना के बाद एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना के 'चप्पलमार' सांसद रवींद्र गायकवाड़ से एयर इंडिया ने हटाया बैन