देश की राजधानी दिल्ली में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार (23 मार्च) सुबह एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला की लाश सीआईएसएफ ने बरामद किया, इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि घटना की खबर सुबह साढ़े आठ बजे मिली।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर सफाई विभाग के एक कर्मचारी ने अधिकारियों को प्लेटफार्म नंबर 2 के आखिरी छोर पर पानी की आपूर्ति करने वाली एक पाइप के पास एक महिला के फांसी लगाये जाने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि 28 वर्ष की उम्र के आसपास की अज्ञात महिला ने अपने ‘दुपट्टे’ से कथित तौर पर फांसी लगाई थी।
Delhi: Body of a lady found at Kashmiri Gate metro station by CISF. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) March 23, 2017
मेट्रो और सीआईएसएफ के अधिकारी सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने कब और कैसे आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि पुलिस मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर