अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अक्सर लोगों ने अपने ही अंदाज में धमकाते या किसी की आलोचना करते हुए देखा होगा, लेकिन गुरुवार को लोगों ने उन्हें कुछ नए ही अंदाज में देखा। वह अमेरिका की ट्रक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के अधिकारियों से एक मीटिंग कर रहे थे। इस मीटिंग के दौरान कुछ ट्रक ड्राइवर भी मौजूद थे। जब यह बैठक खत्म हुई तो उन्होंने सभी को शुक्रिया कहा और व्हाइट हाउस के बाहर खड़े ट्रक पर सवार हो गए।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को अपने हेल्थकेयर सुधार बिल पर समर्थन जुटाने की कवायद के दौरान दोपहर को ट्रक ड्राइवरों और ट्रक कारोबार के प्रतिनिधियों से भी मिले… उस बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ मिनट व्हाइट हाउस के बाहर पार्क किए गए एक बड़े-से ट्रैक्टर-ट्रेलर के ड्राइविंग केबिन में बिताए…
“LOOK AT ME IVANKA….VROOOOOOOM”#trumprussia #trumptruck #sAVEtheACA #STOPgorsuch pic.twitter.com/8e864fzEAL
— (((DeepStateSnap))) (@CitizenSnap) March 23, 2017
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिल्कुल ट्रक ड्राइवरों की ही तरह जोशीले अंदाज़ में ज़ोर-ज़ोर से हॉर्न भी बजाया, ट्रक को चलाने का अभिनय भी किया, और तरह-तरह के चेहरे भी बनाए… बस फिर क्या था – इन पलों की कुछ तस्वीरें समाचार एजेंसियों ने जारी कर दीं, जिन पर इंटरनेट की दुनिया में बसे रहने वाले लोगों की नज़र पड़ गई, और माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर #TrumpTruck वायरल होता जा रहा है…
अगली स्लाइड में देखें बाकी की खबर
































































