अखिलेश राज में कहां गया किसानों का 1200 करोड़ रुपया, जवाब बना अधिकारियों के गले की फांस

0
किसान
प्रतिकात्मक इमेज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दो साल पहले ओला और ज्यादा बारिश से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए अखिलेश सरकार की ओर से दिये गए 1700 करोड़ रूपये में से सिर्फ 480 करोड़ पैसा ही किसानों तक पहुंचा है। 1200 करोड़ रूपये अफसर दबाये बौठे रहे। राज्य के सिर्फ 8 जिलों ने ही पूरी रकम खर्च की है।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ मेट्रो को सीएम योगी और राजनाथ सिंह ने दिखाई हरी झंडी

 

अमर उजाला की खबर के मुत्तबिक, अब फायनेंशियल खत्म होने को आया है तो जिले के अधिकारी पैसा वापस करने को हाथ-पैर मार रहे हैं। अगर बात करें तो मथुरा, आगरा, कानपुर नगर, हापुड़ और हमीरपुर ने तो किसानों की मदद को दी गई रकम वापस भी कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे मुलायम के बहू-बेटे, बीजेपी करेंगे ज्वाइन?

 

फरवरी, मार्च और अप्रैल 2015 में ओला पड़ने और भारी बारिश से किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ था। जिसके चकते केंद्र सरकार ने 2801 करोड़ तो राज्य सरकार ने 2917 करोड़ रूपये मंजूर किए।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश में तहसील दिवस का नाम बदलकर अब ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ किया गया

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse