हार के बाद समाजवादी पार्टी ने बदला स्लोगन, जानिए क्या है नया नारा

0
समाजवादी पार्टी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समीक्षा और मंथन के दौर से गुजर रही समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले अपना स्लोगन बदलने का फैसला किया है। पार्टी का नया नारा होगा- ‘आपकी साइकल सदा चलेगी आपके नाम से, फिर प्रदेश का दिल जीतेंगे हम मिलकर अपने काम से’। स्लोगन से साफ है कि चुनावी हार के बाद भी अखिलेश पार्टी के सर्वेसर्वा बने रहना चाहते हैं और मुलायम और उनके करीबियों को फिर भी बड़ी और सक्रिय भूमिका मिलने की संभावना काफी कम है। ऐसे में पार्टी में एक बार फिर उठापटक देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी कार्यकर्ता की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या

विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह स्लोगन समाजवादी पार्टी के पोस्टरों में नजर आया था, पर अब इसे आधिकारिक तौर पर अपना लिया गया है। उस वक्त परिवार में झगड़े के बाद मुलायम खेमे की नाराजगी चरम पर थी और अखिलेश बार-बार दोहरा रहे थे कि पार्टी उनके पिता मुलायम की ही है और हमेशा उन्हीं के नाम से चलेगी। उस वक्त अखिलेश कहा करते थे कि वह यूपी में फिर सरकार बना कर पिता मुलायम को तोहफा देंगे पर चुनाव में हार नसीब हुई।

इसे भी पढ़िए :  क्या सच में सूर्य नमस्कार और नमाज मिलते-जुलते हैं?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse