Use your ← → (arrow) keys to browse
नीतीश सरकार भी अब योगी सरकार की राह पर चल पड़ी है। बिहार में भी अवैध बूचड़खानों (पशु कत्लखानों) पर राज्य सरकार की तरफ से कार्रवाई शुरू हो गई है। बिहार में रोहतास जिले के विक्रमगंज क्षेत्र में शनिवार को अवैध बूचड़खानों को बंद करने का काम शुरू किया गया है।
पुलिस के अनुसार, रोहतास के विक्रमगंज में अवैध बूचड़खानों पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई और दो अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया। रोहतास के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आईएएनएस को बताया कि दो अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों बूचड़खानों के लाइसेंस की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो गई। इन्होंने लाइसेंस नवीनीकरण का कोई आवेदन भी प्रशासन को नहीं दिया था।
Use your ← → (arrow) keys to browse