जियो की डाउनलोड स्पीड सबसे तेज, दूसरे नंबर पर आइडिया- TRAI

0
जिओ

पिछले साल सितम्बर में रिलायंस जियो की टेलीकॉम सर्विसेज की एंट्री ने दूरसंचार इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया था।
फ्री में सर्विसेज प्रदान करने से जियो ग्राहकों की पहली पसंद तो बन ही गया था और अब स्पीड के मामले में भी जियो नंबर 1 पोजीशन पर है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) के मुताबिक़ ब्रॉडबैंड स्पीड में जियो इस वक़्त सबसे पहले पायदान पर है । जियो की तेज़ी से बढ़ती सफलता ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

इसे भी पढ़िए :  Airtel चला जियो के राह पर, अपने यूजर्स को फ्री में दे रहा 60GB डेटा

ट्राई के मुताबिक, रिलायंस जियो  की डाउनलोड स्पीड अपने राइवल कंपनियों जैसे आइडिया सेल्युलर और एयरटेल के मुकाबले दोगुनी ज्यादा है। ट्राई हर महीने औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के बारे में जानकारी देता है। फरवरी में जारी किए गए ट्राई के डाटा के मुताबिक जियो की डाउनलोड स्पीड में जनवरी के मुकाबले हल्की गिरावट आने के बावजूद यह सबसे तेज नेटवर्क बना हुआ है। जनवरी में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड जहां 17.42 mbps थी, वहीं फरवरी में यह घटकर 16.48 mbps रह गई। इस स्पीड पर यूजर सिर्फ 5 मिनट के अंदर एक मूवी डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप एयरटेल और वोडाफोन के कस्टमर हैं तो रिलायंस जियो में एमएनपी करना हो सकता है मुश्किल!

डाउनलोड स्पीड के लिहाज से आइडिया 8.33 एमबीपीएस के साथ दूसरे और एयरटेल 7.66 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, वोडाफोन के लिए यह स्पीड 5.66 एमबीपीएस और बीएसएनएल के लिए 2.89 एमबीपीएस आंकी गई है।

इसे भी पढ़िए :  सैमसंग स्मार्टफोन यूजर को 3 महीने के लिए डेटा, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस मिलेगा अनलिमिटेड