योगी सरकार के लोन माफी के फैसले से खुश नहीं हैं आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल?

0
लोन माफ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल योगी आदित्यनाथ सरकार के किसानों का लोन माफ करने वाले फैसले से खुश नहीं हैं। गुरुवार को मौद्रिक नीति जारी करते हुए उर्जित पटेल ने इस फैसले को चिंता का विषय बताया। बता दें कि यूपी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए छोटे किसानों का 36,359 करोड़ रुपए कर्ज माफ करने का फैसला लिया था।

इसे भी पढ़िए :  2017 में मुश्किल होगा टोयोटा की कारें खरीदना

गर्वनर पटेल ने सरकार द्वारा लोन माफ, जैसे फैसले के नकारात्मक पहलूओं के बारे में बताते हुए कहा कि इससे नैतिक खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा, ‘लोन माफी जैसे कदम का सरकारी खजाने में असर पड़ता है जो पहले से ही घाटे में होता है। लोन माफी से महंगाई बढ़ने का खतरा पैदा हो सकता है।’ उर्जित ने कहा कि कर्ज माफी से बैंकों की भी परेशानी बढ़ती है। साथ ही टैक्स देने वालों पर बोझ बढ़ता है। उन्होंने कहा कि लोन माफी जैसे फैसलों को वादा चुनाव प्रचार में न किए जाने पर सहमति बननी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  'जियो' ने शुरू किया 19 रु का सबसे छोटा रीचार्ज पैक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse