AJL जमीन आवंटन मामले में सोनिया और राहुल से होगी पूछताछ?

0
AJL
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हरियाणा के पंचकूला में असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को जमीन आवंटन मामले में सीबीआई द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के बाद मामले की आंच अब गांधी परिवार तक भी पहुंच सकती है। बताया जा रहा है कि सीबीआई इस सिलसिले में कंपनी के पदाधिकारियों से पूछताछ कर सकती है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता शामिल हैं। AJL ही वह कंपनी है जो नैशनल्ड हेरल्ड अखबार चलाती थी और इस जुड़ा एक केस सोनिया और राहुल के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, नोटबंदी से राहुल और ममता की उड़ गई है रातों की नींद

सीबीआई द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद हुड्डा ने आरोप लगाया कि उन्हें इस केस में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। मेरे मुख्यमंत्री रहने के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हुई। इस मामले में भी सभी नियमों का पालन किया गया था।’

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी की राह पर चले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, करेंगे दलित के घर भोजन

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि उसने अभी राज्य सरकार की ही एफआईआर को फिर से दर्ज किया है। यह FIR हरियाणा स्टेट विजिलंस ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई थी जिसमें आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। सीबीआई ने अपनी FIR में कहा है कि साल 1982 में AJL को पंचकूला में जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन साल 1992 तक उस पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया। इसके बाद प्राधिकरण ने इस भूखंड को फिर से अपने कब्जे में ले लिया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के नुकसान की भरपाई कीजिये मोदीजी: राहुल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse