नई दिल्ली : लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजप्रताप पर लग रहे मिट्टी घोटाले के आरोपों का जवाब देने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। लालू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके परिवार को बदनाम करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। सुशील मोदी पर तीखा हमला करते हुए लालू ने कहा, ‘घोटाला-घोटाला वो लोग करते हैं, जो खुद घोटालेबाज हैं। उद्यान को मिट्टी नहीं बेची गई।’ इससे पहले लालू ने ट्वीट करते हुए उनके बेटे पर चर्च की जमीन कब्जा कर सुपरमार्केट बनाने का आरोप लगाया। लालू यादव ने इस ट्वीट में एक वेबसाइट का लिंक भी दिया है, जिसमें एक बीजेपी नेता के बेटे पर चर्च की जमीन पर सुपरमार्केट बनवाने का आरोप है।
आपको बता दें कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पर अपने परिवार के मालिकाना हक वाले मॉल की मिट्टी को सरकारी विभाग को बिना टेंडर के ही बेचने का आरोप है। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि मॉल की मिट्टी संजय गांधी जैविक उद्यान में बिना टेंडर के ही डाली गई है और 90 लाख रुपये की कमाई की गई है।
Ghotala-ghotala wo log karte hain jo khud ghotalebaaz hain. Zoo ko mitti nahi bechi gayi: Lalu Yadav on allegations against Tej Pratap Yadav pic.twitter.com/q1O5SFFZWX
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
सुशील मोदी के मुताबिक संजय गांधी जैविक उद्यान पर्यावरण एवं वन विभाग के अंतर्गत आता है, जिसके मंत्री लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप हैं। मोदी ने आरोप लगाया था कि मॉल की मिट्टी को बिकवाने के लिए सौंदर्यीकरण के नाम पर अनावश्यक रूप से 90 लाख रुपए का अनुमान पगडंडी बनाने के नाम पर किया गया। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि लालू का परिवार अपने मॉल की मिट्टी को अपने ही विभाग को बेचकर 90 लाख रुपये की कमाई कर चुका है।
अगले पेज पर पढ़िए- नीतीश सरकार ने दिए हैं घोटाले के जांच के आदेश