मिट्टी घोटाला: बेटे के बचाव में आगे आये लालू यादव

0
मिट्टी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजप्रताप पर लग रहे मिट्टी घोटाले के आरोपों का जवाब देने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। लालू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके परिवार को बदनाम करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। सुशील मोदी पर तीखा हमला करते हुए लालू ने कहा, ‘घोटाला-घोटाला वो लोग करते हैं, जो खुद घोटालेबाज हैं। उद्यान को मिट्टी नहीं बेची गई।’ इससे पहले लालू ने ट्वीट करते हुए उनके बेटे पर चर्च की जमीन कब्जा कर सुपरमार्केट बनाने का आरोप लगाया। लालू यादव ने इस ट्वीट में एक वेबसाइट का लिंक भी दिया है, जिसमें एक बीजेपी नेता के बेटे पर चर्च की जमीन पर सुपरमार्केट बनवाने का आरोप है।

इसे भी पढ़िए :  झारखंड में गुंडाराज, पूर्व उप मेयर समेत 4 लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

आपको बता दें कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पर अपने परिवार के मालिकाना हक वाले मॉल की मिट्टी को सरकारी विभाग को बिना टेंडर के ही बेचने का आरोप है। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि मॉल की मिट्टी संजय गांधी जैविक उद्यान में बिना टेंडर के ही डाली गई है और 90 लाख रुपये की कमाई की गई है।


सुशील मोदी के मुताबिक संजय गांधी जैविक उद्यान पर्यावरण एवं वन विभाग के अंतर्गत आता है, जिसके मंत्री लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप हैं। मोदी ने आरोप लगाया था कि मॉल की मिट्टी को बिकवाने के लिए सौंदर्यीकरण के नाम पर अनावश्यक रूप से 90 लाख रुपए का अनुमान पगडंडी बनाने के नाम पर किया गया। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि लालू का परिवार अपने मॉल की मिट्टी को अपने ही विभाग को बेचकर 90 लाख रुपये की कमाई कर चुका है।

इसे भी पढ़िए :  नाबालिग ने रची थी खुद के अपहरण की साजिश, बाद में मिली लाश, जानिए किसने की हत्या

अगले पेज पर पढ़िए- नीतीश सरकार ने दिए हैं घोटाले के जांच के आदेश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse