मध्य प्रदेश के इस इलाके में लोग बियर के एक घूंट के लिए कर देते हैं मर्डर !

0

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के इलाके सरेवा गांव में 35 साल के वस्तिया ने धनुष उठाया और अपने एक दोस्त को तीर मार दिया।  कारण यह था कि उस दोस्त ने वेस्तिया को बियर पार्टी के लिए नहीं बुलाया था।

यह कोई अकेला केस नहीं है। आधिकारियों का कहना है कि, खूब शराब पिने वाला आदिवासी इलाका अब बियर की तरफ मुड़ चुका है। आदिवासी लोग बियर के लिए मारपीट करने के लिए हरदम तैयार रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  विधानसभा चुनाव 2017 : पंजाब-गोवा में वोटिंग शुरू

आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार अलीराजपुर और झाबुआ के आदिवासी क्षेत्र में इंदौर से ज्यादा बियर की खपत होती है। वहां के अधिकारियों का कहना है कि पहले ये महुए और ताड़ी से बनी शराब पीते थे, लेकिन अब इन्हें बियर ज्यादा पसंद आ रही है।

इसे भी पढ़िए :  SIMI आंतकी एनकाउंटर, चश्मदीद ने बताया किस तरह हुआ पूरा घटनाक्रम, देखें वीडियो

अधिकारी कहते हैं कि, “आदिवासियों के स्वाद में आए बदलाव के लिए एक समाजिक अध्ययन होना चाहिए।”

इलाके के एक फोटोग्राफर अनिल तवर का कहना है कि ‘अलीराजपुर और झाबुआ में लोग बियर इसलिए ज्यादा पी रहे हैं क्योंकि उन्हें देसी शराब में मजा कम आ रहा है। वे ज्यादा नशा के लिए व्हिस्की और बियर को मिक्स करके पीते हैं।‘

इसे भी पढ़िए :  हैरान करने वाला खुलासा: बटन कोई भी दबा, वोट बीजेपी को ही गया, देखें वीडियो

गांव में रहने वाले राजू का कहना है कि गांव में रहन औरतों के बियर पीने का अंदाज जुदा है। वे अपनी हथेली लगाकर बियर पीती हैं। भगोरिया उत्सव के दौरान ये जमकर बियर पीती हैं।