भारत में छोटे छोटे गावों में अगर कोई बेगुनाह इन्साफ की गुहार लगाता है तो वह अपने गाँव की पंचायत का दरवाज़ा खटखटाता है और आँखें मूंद कर पंचायत के फैसले पर भरोसा करता है। मगर जब पंचायत ही बचकाने फैसले लेने लगे तो इन्साफ की राह देखने वाला कहां जाएगा? ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश में जहां पंचायत का एक फैसला आपको चौंका देगा ।
मध्य प्रदेश के गुना में पंचायत ने एक पिता को सजा के तौर पर अपनी 5 साल की मासूम बेटी की शादी एक 8 साल के बच्चे से करने का आदेश दिया है। बच्ची के पिता पर 3 साल पहले बछड़े को मारने का आरोप है। पंचायत के इस शर्मनाक और गैरकानूनी फरमान के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। गुना के एडीएम निजाम खान ने भरोसा दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खान ने कहा, ‘हम गांव में एक जांच टीम भेज रहे हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
अगली स्लाइड मेन पढ़ें बाकी की खबर