दिल्ली : हर बार इतनी सीटों की जीत को लेकर आकड़ें जारी करने वाली आम आदमी पार्टी इस बार MCD में कितनी सीटों पर जीत हासिल करेगी इसका दावा नही किया है। लेकिन बीजेपी दावा कर रही है कि MCD चुनाव से पहले कराए गए आप के इंटरनल सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें जीत रही हैं।
इस वजह से पहली बार आप ने MCD चुनाव से पहले सर्वे जारी नहीं किया है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने यह भी दावा किया कि उन्हें यह जानकारी आप के ही एक वर्कर ने दी है। बग्गा ने ट्वीट करके कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के इंटरनल सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें मिल रही हैं। यही वजह है कि पहली बार आप अपने इंटरनल सर्वे को पब्लिक नहीं कर रही है। केजरीवाल जी डर गए हैं।’
BJP winning 202 seats in @ArvindKejriwal internal survey that’s why 1st time AK not released his survey bfr election.Kejriwal ji drr gae hai
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) April 17, 2017
अगले पेज पर पढ़िए- इस मुद्दे पर आप नेता का क्या है कहना
































































