पाकिस्तान ने भी मान लिया जमात-उद-दावा के प्रमुख ‘हाफिज सईद’ को आतंकी

0
हाफिज सईद
फाइल फोटो

आखिरकार पाकिस्तान ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद आतंकी गतिविधियों से जुड़ा रहा है। दरअसल हाफिज ने लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उसने कहा था कि इसे कई महिनों से गैर कानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है। जिस पर पाक गृहमंत्रालय ने हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर यह माना कि हाफिज के आतंकी गतिविधियों में लिंक हैं।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की का वीडियो आया सामने, मारे गए आतंकियों के लिए पढ़ी नमाज

 

अपने पत्र में मंत्रालय ने कहा कि सईद को को एंटी टेररेज़म एक्ट के तहत हिरासत में रखा गया है। हाफिज पर पाकिस्तान में भी शांति को अस्थिर करने का आरोप है। अपने पत्र में मंत्रालय ने माना कि उनके पास इस पर भरोसा करने के कारण हैं कि जेयूडी आतंकी गतिविधियों में शामिल रही है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में नहीं मनेगा वेलेंटाइन डे, जानिए क्यों

हाफिज सईद

इस पत्र को पाकिस्तान के स्वीकारनामे के तौर पर भी देखा जा रहा है। जिसमें पाक हाफिज के आतंकी होने की बात स्वीकार कर रहा है। सरकार ने पाकिस्तान में हुए धमाकों के बाद 30 जनवरी को सईद समेत जेयूडी और एफआईएफ के पांच नेताओं को एंटी टेररेज़म एक्ट के गिरफ्तार किया गया था। सईद पर यूएस ने आतंकी गतिविधियों में शमिल रहने के लिए 10 मिलियन डॉलर (64 करोड़ रुपये) का इनाम भी रखा है।

इसे भी पढ़िए :  पाक रक्षा मंत्री ने हाफ़िज़ सईद को बताया ‘खतरा’, पाक मीडिया ने लिया निशाने पर कहा ‘भारतीय भोंपू’