सातवां वेतन आयोग : इस राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

0
वेतन
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

जम्मू: जम्मू-कश्मीर ने सातवें वेतन आयोग के क्रियान्वयन के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है जो कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतनमान में संशोधन पर विचार करेगी. वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने 11 जनवरी को विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा था कि सरकार सातवें वेतन आयोग को एक अप्रैल, 2018 से लागू करेगी.

इसे भी पढ़िए :  बक्सर रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर जोरदार धमाका, टल गया बड़ा हादसा

सरकार के आयुक्त-सचिव खुर्शीद अहमद ने एक सरकारी आदेश में कहा, ‘सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के वेतन मान के संशोधन की पड़ताल करने के लिए वेतन समिति के गठन को मंजूरी दी जाती है.’ प्रशासनिक सचिव (योजना विकास एवं निगरानी विभाग) की समिति की अगुवाई करेंगे और गृह, वित्त, विधि एवं न्याय विभागों और लोक निर्माण विभाग के प्रशासनिक सचिव इसके सदस्य होंगे.

इसे भी पढ़िए :  यूपी में बूचड़खानों पर लगा ताला, परिवार पालने के लिए मीट व्यापारी ने खोली चाय की दुकान