जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में दो जवानों की शहीद होने और उनके शवों के साथ बर्बरता किए जाने के बाद पूरे देश में गुस्सा है। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने इन शवों के साथ बर्बरता की थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें स्थानीय और रिटायर्ड सैनिक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त का है जब जवानों के पार्थिव शवों को बेस से जम्मू ले जाया जा रहा था। इस वीडियो में इन लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है।
यह है वीडियो में : वीडियो में आर्मी के पूर्व सैनिक और स्थानीय पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। वे यह भी कह रहे हैं कि इंडियन आर्मी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बाड़ों के उस पार जवानों के पार्थिव शरीर को हेलिकॉप्टर से जम्मू ले जाया जा रहा है।
अगले पेज पर देखें वीडियो