10वीं के स्टूंडेंट को युवती की धमकी, 5 लाख दो वरना FB पर न्यूड फोटो अपलोड कर दूंगी

0
युवती
प्रतीकात्मक तस्वीर

कौशांबी निवासी 10वीं के एक छात्र ने अज्ञात युवती पर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। छात्र का आरोप है कि युवती ने उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली है और उसकी अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी दे रही है। इसके एवज में वह 5 लाख रुपये की मांग कर रही है। शिकायत पर इंदिरापुरम पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कौशांबी निवासी पीड़ित छात्र के परिजनों ने बताया कि करीब 8 माह पहले उसने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया था। उसकी फ्रेंडलिस्ट में क्लास के दोस्त और रिश्तेदार शामिल हैं। परिजनों का आरोप है कि करीब 10 दिन से छात्र की आईडी पर अनिता शर्मा नाम की युवती के मेसेज आ रहे हैं। युवती ने आईडी हैक कर ली है। एफबी पर अनिता शर्मा को सर्च करने पर डीपी में 20-22 साल की कोई लड़की की फोटो दिख रही है।

इसे भी पढ़िए :  प्रेग्नेंट सेरेना विलियम्स मैगजीन के लिए हुईं न्यूड, देखें तेस्वीरें

मेसेज में युवती ने छात्र को धमकी देते हुए लिखा है कि उसके पास उसकी कई न्यूड फोटोज हैं। अगर उसके घरवाले उसे 5 लाख रुपये नहीं देंगे तो वह सारे फोटो छात्र की आईडी पर अपलोड कर देगी। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान उनके पास इंटरनेट नंबर के युवती का फोन भी आया है। फोन कॉल के दौरान भी उसने 5 लाख की मांग की है। डर के चलते उन्होंने मामले की शिकायत इंदिरापुरम पुलिस से की है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के समर्थन में उतरे सपा नेता अमर सिंह

छात्र का दोस्त ही कर रहा है ऐसी हरकत

पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र को डराने के लिए उसका एफबी फ्रेंड ही उसके साथ ऐसी हरकत कर रहा है। हालांकि जांच के बाद ही यह पूरी तरह से स्पष्ट होगा कि धमकी देने वाली युवती है या कोई और।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में जर्मन महिला से मकान मालिक ने की छेड़छाड, FIR दर्ज

सीओ इंदिरापुरम अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।