जिम में फैन्स ने की ऐसी हरकत की आलिया भट्ट हो गईं गुस्से से लाल

0
आलिया

हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाली आलिया भट्ट को अपने एक फैन्स पर जबरदस्त गुस्सा आ गया। हुआ यूं की बुधवार शाम आलिया अपने जुहू घर से ड्राइव करके बांद्रा जिम में पहुंची तो फैन्स अपनी फेवरेट स्टार को देख बेकाबू हो गए। आलिया ने जैसे ही कार से बाहर कदम रखा उनके फैन्स जोर-जोर से उनका नाम पुकारने लगे। आलिया को ऐसा करना नागवार गुजरा। आलिया गुस्से से लाल हो गईं।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए आलिया और कैटरीना का ब्लैक बिकनी में हॉट अवतार

वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि आलिया का अपने फैन्स को तवज्जो देने का कोई मूड नहीं था। वो वहां से बिना कुछ कहे वहां से चली गई।

इसे भी पढ़िए :  पेरिस में प्रियंका चोपड़ा ने मांगी फैंस से माफी!

आलिया की पॉपुलरिटी बढ़ती ही जा रही है। कभी यंगस्टर्स में प्रसिद्ध आलिया के फैन्स आज हर उम्र के लोग हैं। सोशल साइट टि्वटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या रोज बढ़ रही है। अब तो उनके फॉलोअर्स की संख्‍या बढ़कर 10.9 मि‍लियन करोड़ के पार पहुंच गई है।

इसे भी पढ़िए :  थिएटर में सलमान के फैंस ने जलाये पटाखे, 9 लोग गिरफ्तार