बेटी की पढ़ाई लिए ‘होम गार्ड’ चलाता है ऑटोरिक्शा, प्रशासन ने किया मदद का वादा

0
Source: Aaj Tak

हैदराबाद का एक ट्रैफिक होम गार्ड अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए ऑटोरिक्शा चलाता है। ट्रैफिक होम गार्ड की मदद करने के लिए मंत्री और नेता सामने आए हैं। इससे पहले मीडिया ने बताया था कि जावेद खान बेटी को अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था देने के लिए ड्यूटी के बाद ऑटोरिक्शा चलाते हैं।

मीडिया खबरों के मुताबिक खान की मदद के लिए लोगों ने उनकी स्टोरी काफी शेयर की थी। खान पूरे दिन ट्रैफिक होम गार्ड की नौकरी करते हैं। और जो समय बचता है उसमें ऑटोरिक्शा चलाते है। लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दोनों ही काम काफी मुश्किल हैं,  इसलिए प्रशासन को खान की मदद करनी चाहिए। हालांकि इन बाप बेटी की मदद सभी लोग करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  आप ने फिर अलापा EVM का राग, कहा काम हमने किया तो वोट बीजेपी को कैसे गया

खान ने एक न्यूज एजेंसी को बताया था कि उन्हें बेटी की फीस के अलावा और भी खर्च के लिए पैसे देने पड़ते हैं और एक नौकरी से यह खर्च नहीं निकलता।

इसे भी पढ़िए :  भड़ास 4 मीडिया के संपादक यशवंत सिंह पर हमला

 

तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने अब खान की बेटी को स्कॉलरशिप देने का वादा किया है। वहीं एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने खान की कड़ी मेहनत की तारीफ की है और कहा हैं कि उन्होंने माइनॉरिटी मिनिस्टर से मदद के लिए बात की है।

इसे भी पढ़िए :  पहली क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की पीट पीट कर हत्या