हैदराबाद का एक ट्रैफिक होम गार्ड अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए ऑटोरिक्शा चलाता है। ट्रैफिक होम गार्ड की मदद करने के लिए मंत्री और नेता सामने आए हैं। इससे पहले मीडिया ने बताया था कि जावेद खान बेटी को अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था देने के लिए ड्यूटी के बाद ऑटोरिक्शा चलाते हैं।
मीडिया खबरों के मुताबिक खान की मदद के लिए लोगों ने उनकी स्टोरी काफी शेयर की थी। खान पूरे दिन ट्रैफिक होम गार्ड की नौकरी करते हैं। और जो समय बचता है उसमें ऑटोरिक्शा चलाते है। लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दोनों ही काम काफी मुश्किल हैं, इसलिए प्रशासन को खान की मदद करनी चाहिए। हालांकि इन बाप बेटी की मदद सभी लोग करना चाहते हैं।
खान ने एक न्यूज एजेंसी को बताया था कि उन्हें बेटी की फीस के अलावा और भी खर्च के लिए पैसे देने पड़ते हैं और एक नौकरी से यह खर्च नहीं निकलता।
तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने अब खान की बेटी को स्कॉलरशिप देने का वादा किया है। वहीं एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने खान की कड़ी मेहनत की तारीफ की है और कहा हैं कि उन्होंने माइनॉरिटी मिनिस्टर से मदद के लिए बात की है।
To meet expenses of educating his daughters,Hyderabad’s Jaweed Khan works as a traffic Home Guard, also drives an auto to fetch extra income pic.twitter.com/9Ua2W2mjwz
— ANI (@ANI_news) May 7, 2017