ज्यादातर ऐसा होता है की मुसीबत में पड़ने पर इंसान का दिमाग कुछ देर के लिए काम करना बंद कर देता है। ऐसे समय में समय रहते शांति के साथ बहादुरी दिखाकर लोगों की जान बचाने वाले लोग कम ही होते हैं। इसका एक नमूना कनाडा में देखने को मिला। यूट्यूब पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पहले एक सी लायन (समुद्री शेर) एक बच्ची को खींचकर समुद्र में ले जाने की कोशिश करता है। और फिर सी लायन बच्ची को खींचकर पानी में गिरा भी देता है, लेकिन वहां मौजूद एक आदमी ने बहादुरी दिखाते हुए बच्ची को बचा लिया और कोई घटना नहीं होने दी। बता दे कि सी लायन के काटने से बहुत गंभीर संक्रमण हो सकता है।और ऐसे में जान बचाने के लिए संक्रमित हिस्से को शरीर से काटना पड़ सकता है। सी लायन के काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है।
पूरी घटना कनाडा के रिचमंड की है। यहां पर अक्सर समुद्री जीव अक्सर तैरते हुए बंदरगाह में आ जाते हैं। इसी कारण बड़ी संख्या में पर्यटक इन जीवों को देखने यहां पहुंचते हैं। वीडियो में भी कई पर्यटक जानवरों को तैरते हुए देख रहे हैं। इसी बीच वहां एक सी लायन पानी की सतह से ऊपर आया। वहां मौजूद एक बच्ची ने उसे बड़े उत्साह से देखा और उसे पास से देखने की कोशिश में वह घाट के छोर पर बैठ गई। मौके पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि बच्ची और उसका परिवार सी लायन को खाने की चीजें भी दे रहा था। एकाएक वह सी लायन पानी में उछला और उसने बच्ची के कपड़े को अपने मुंह में दबाकर उसे पानी में खींच लिया। फिर वह बच्ची को पानी के अंदर ले जाने की कोशिश करने लगा। बच्ची के पानी में गिरने से लोग घबरा गये और घबराबट के कारण चिखने लगे।उसी वक्त वहां मौजूद एक शख्स, जो कि शायद उस बच्ची का रिश्तेदार था, ने बिना डरे पानी में छलांग लगा दी। और उस शख्स ने बच्ची को सी लायन के चंगुल से छुड़ाया और ऊपर घाट पर चढ़ा दिया। बच्ची को सुरक्षित ऊपर पहुंचाने के बाद वह शख्स भी ऊपर चढ़ गया। बच्ची और उसे बचाने वाला शख्स, दोनों सुरक्षित हैं वहां मौजूद माइकल फूजीवारा सी लॉयन के तैरने को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे। उनके द्वारा बनाए गए विडियो में यह घटना भी रिकॉर्ड हो गई। उन्हीं में वह बच्ची भी शामिल थी।
अगले पेज पर देखिए वीडियो