अरविंद केजरीवाल को कपिल मिश्रा ने दिया नया नाम, जानिए क्या है नाम

0
अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो सोर्स
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा को पद से हटाये जाने के बाद से आए दिन वो नए खुलासे दिख रहे हैं इतना ही नहीं कितनी बार वो सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते भी नजर आए हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने केजरीवाल का नामकरण करके हद ही कर दी।

 

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली की सड़कों पर हो रहा पानी का छिड़काव, जल्द मिलेगी राहत

आज(मंगलवार) के ताजा हमले में कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल का नाम तक बदलने की बात कही है। अपने ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो चंदा आया है वो ऐसी कंपनियों से आया जिसके लोग हवाला कारोबार से जुड़े हुए थे। अरविंद केजरीवाल जिस का लेटरहेड छिपाते हैं उसकी कंपनियों पर हवाला मामले में छापे। जिससे अरविंद केजरीवाल पर हवाला कारोबार में शामिल होने का भी आरोप लगाते हुए आज मिश्रा ने अपने राजनीतिक गुरु को नया नाम दे दिया।

इसे भी पढ़िए :  कुमार विश्वास पर संजय सिंह ने साधा निशाना कहा- 'जीत के हजार बाप, हार अनाथ होती है'

 

मिश्रा ने आगे लिखा और केजरीवाल से कहा कि अपने मंत्रियों की विदेश यात्राओं से जुड़ी सारी जानकारियां हमें बता दें। मिश्रा ने कहा सबकी जानकारी बड़े प्यार से दें नही तो मैं एक एक करके निकाल लूंगा। ‘जर्मनी कौन-कौन गया, कितने-कितने दिन और किस-किस से मिला, हांलाकि इसकी कई जानकारियां आ रही है मेरे पास। आज रशिया टूर से जुड़े और तथ्य भी रखूंगा देश के सामने।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी में बीजेपी महिला सांसद ने एडिश्नल SP को धमकाया, सुधर जाओ वरना .... पढ़िए पूरी खबर

पूरी खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse